Animals Amazing-Interesting Facts in Hindi
HindiFactsDaily - A blog About Top Amazing Facts In Hindi| Interesting Hindi Facts About World | Country Hindi Facts | India Hindi Facts |Animals Facts in Hindi | Human Body Hindi Facts| Unbelievable Hindi Facts
आप सभी का हमारे HindiFactsDaily ब्लॉग पर स्वागत है दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको दुनिया के बारे में अजीबोगरीब और रोचक Amazing - Interesting facts की जानकारी देते रहेंगे। आज हम आपको Animals Amazing-Interesting Facts in Hindi बताने वाले है वो भी अपनी मातृभाषा Hindi में ।
1 हाथी अपने विशाल सूंड में २.२ gallion यानि के 8.32791 लिटर पानी भर कर रख सकता है
2 एक से ज्यादा मछलियों के झुंड को shoal (शॉल) या school (स्कूल) है।
3 बंदरों के ग्रुप को Troop कहते है और इसको बैरल Barrel भी कहा जाता है।
4 ऊंटों के आँख पर होती है 3 पलके.
5 मछलियों को हमारे तरह पलके नहीं होती।
यह Facts भी जरूर पढ़े 👉 "36 Interesting Facts About Israel in Hindi इजराइल देश के रोचक तथ्य जरूर पढ़े"
6 लायन के ग्रुप को झुण्ड को हम Pride (प्राइड ) कहते है.
7 मोर को Pecock और मोरनी को peahen कहते है.
8 रात में जागने वाला उल्लू एक गजब पक्षी है जो अपनी गर्दन को आसानी से 75 degree घुमा सकता है .
9 आधी से ज्यादा जिंदगी आराम करती है बिल्लियाँ।
10 Yorkshire Terrier यह एक कुत्तों की प्रजाति का नाम है,यह प्रजाति की खासियत यह है के इस जाती के कुत्ते आकर में छोटे होते है अन्य कुत्तों के मुकाबले। दुनिया में कम वजन का रिकॉर्ड भी है।
यह Facts भी जरूर पढ़े 👉"20 Amazing Facts About Human Brain In Hindi. दिमाग के रोचक तथ्य आप नहीं जानते होंगे."
11 चीन दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जाया दुनिया के आधे से ज्यादा (पिग )सूअर चीन के किसान द्वारा खेती में काम करने के लिए वापरे जाते है।"
12 चमगादड़ की लगबघ 1,200 से ज्यादा प्रजातिया होती है लेकिन क्या आप जानते है वैम्पायर और बैरोइंग यह दो प्रजाति के चमगादड़ जमीन पर आसानी से चल पाते हैं।"
13 China में जन्मा नया जन्मा हिरण को आप आपकी हाथ की हथेली में उठा सकते हो.
14 दुनिया में कीड़ों की तो लाखों प्रजातियां है लेकिन गजब की बात यह है के कुछ कीड़ों को अगर खाने को कुछ न मिले तो वह खुद ही खा जाते है ऐसा देखा गया है..
15 Crabs यानि खेखड़े का दिल सर में होता है.
16 अलास्का दुनिया में अपने खतरनाक जंगलो के लिए बहुत ज्यादा फेमस है अगर आप अलास्का में गए हो शिकार करने, कानून के हिसाब से कोई भी आपके शिकार करते समय सता नहीं सकता.
17 मधुमखियों द्वारा (फूलों द्वारा) बनाये जाने वाला शहद हम हज़ारो सालों के बाद भी खा सकते है वो कभी ख़राब नहीं होता
18 मादा शेर सबसे ज्यादा शिकार करती है शेरों के तुलना से यह ९० % शिकार से भी अधिक करते है ।"
दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताओ अगर आप कुछ सुजाव देना चाहते हो तो अवश्य हमें बताये हमें अच्छा लगेगा और आपको ये Animals Amazing-Interesting Facts in Hindi अच्छे लगे हो तो इनको whatsapp और facebook पर शेयर करना न भूले।